नकदी, ज्वैलरी से भरा खोया बैग पाकर महिला यात्री का चेहरा खिला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ डिपो में तैनात परिचालक व चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। अपने भाई को राखी बांधने जा रही महिला यात्री का एक बैग बस में रह गया जिसके बाद कंडक्टर ने चालक की सहायता से महिला को खोज निकाला और उसे उसका बैग लौटा दिया। बैग पाने के बाद महिला की खुशी का ठिकाना ना रहा। बैग में 5000 की नकदी, मिठाई और ज्वेलरी थी जिसे पाकर महिला ने कंडक्टर की प्रशंसा की।
परिचालक संदीप कुमार पांच और चालक सरजीत यादव हापुड़ डिपो में तैनात है। परिचालक संदीप ने बताया कि मंगलवार को रक्षाबंधन के पर्व पर एक महिला यात्री डिपो की बस में सवार हुई। दिल्ली से बरेली का सफर कर रही महिला अपना बैग उनकी बस में ही भूल गई। जब बस खाली हुई तो चालक की नजर बैग पर पड़ी और उसने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को खोज निकाला। महिला के बैग में 5000 की नकदी, आभूषण और मिठाई का डब्बा रखा हुआ था। इसके बाद उसने महिला को ढूंढ कर उसे उसका बैग लौटा दिया। खोया हुआ बैक पाकर महिला की खुशी का ठिकाना ना रहा।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700