पश्चिम बंगाल में बीएसएफ में तैनात जनपद निवासी हेड कांस्टेबल का निधन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुजफ्फरा-बागड़रपुर निवासी नरेंद्र शर्मा बीएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे जिनकी ड्यूटी फिलहाल पश्चिम बंगाल में थी। 15 अगस्त को वह जमीन पर गिर पड़े और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नरेंद्र शर्मा के निधन की खबर परिजनों को मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। गमगीन माहौल में उनके पार्थिव शरीर को सोमवार को बाबूगढ़ स्थित गांव लाया गया और गांव में अंतिम संस्कार हुआ। परिवार में शोक की लहर है। इस दौरान गार्डन ऑफ़ ऑनर भी दिया गया।
नरेंद्र शर्मा अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे जिनके बड़े भाई प्रमोद शर्मा किसान है जबकि छोटा भाई बबलू भी बीएसएफ में है जो फिलहाल मेघालय में ड्यूटी पर है। 15 अगस्त को नरेंद्र पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में थे कि अचानक उनका निधन हो गया। बीएसएफ ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। उसके बाद बीएसएफ द्वारा नरेंद्र शर्मा का पार्थिव शरीर जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित गांव मुजफ्फरा बागड़पुर में लाया गया जहां भारत माता की जय के उद्घोष लगाए गए। गमगीन माहौल में नरेंद्र शर्मा का अंतिम संस्कार किया। आपको बता दें कि नरेंद्र शर्मा की दो संतान है। उनका बेटा प्रिंस दिल्ली पुलिस में तैनात है जबकि बिटिया की शादी हो चुकी है।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700