हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के चलते युवाओं में कड़ी लगन और ललक देखी जा रही है। यह तस्वीर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले की है जहां गुरुवार को अन्य क्षेत्रों से आए अभ्यर्थी और उनके परिजन रेलवे परिसर आदि में रुके जहां बदन पर खाकी सजाने की ललक इस कदर दिखी कि अभ्यर्थी रात भर पढ़ते नजर आए। समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए अभ्यर्थी एक रात पहले ही हापुड़ पहुंच गए जो यात्री ट्रेन से आए उसने रेलवे स्टेशन परिसर पर रुकने का फैसला किया और ऐसे में अभ्यर्थी रात भर पढ़ते दिखाई दिए। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने गश्त भी की। अपने सपने को साकार करने के लिए कोई अभ्यर्थी प्लेटफार्म पर तो कोई खुले आसमान के नीचे पढ़ता हुआ दिखाई दिया। अभ्यर्थियों के परिजन भी इस दौरान उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ नजर आई। परीक्षा के मद्देनजर रूट भी डायवर्ट किया गया है जिससे अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। जनपद हापुड़ में कुल नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586