हाफिजपुर पुलिस ने थामे दो वारंटी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस ने दो वारन्टियों को गिरफ्तार कर लिया।वारंटी थाना गुलावठी के गांव मिठठेपुर का दीपक है।दीपक पर आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकददमे दर्ज है।दूसरा वारंटी गांव हरसिंहपुर का मगन है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586