जानलेवा हमले के बाद कारपेंटर ने तोड़ा दम, थाने पर परिजनों का हंगामा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के हरोड़ा मोड निवासी कारपेंटर आरिफ ने जब अपने रुपयों का तगादा कर दिया तो पांच भाइयों ने मिलकर उसे जमकर पीटा जिससे आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था जहां आरिफ की उपचार के दौरान शनिवार की देर रात मौत हो गई। मृतक के परिजन रविवार को सिंभावली थाने पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत कराया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
आरिफ कारपेंटर का काम कर किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। शुक्रवार की शाम को वह सिंभावली क्षेत्र में स्थित एक शोरूम पर कामकाज कर रहा था। तभी मौके से गुजर रहे एक युवक से आरिफ ने अपने रुपयों का तगादा कर दिया। इसके बाद आरोपी भड़क गया और उसने अपने पांच भाइयों के साथ मिलकर आरिफ को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। इस दौरान ईटों से जानलेवा हमला किया गया। हमले में आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। शनिवार की देर रात उपचार के दौरान आरिफ की मौत हो गई। गुस्साए परिजन रविवार को सिंभावली थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम, थाना प्रभारी व प्रशिक्षु सीओ पीयूष, निरीक्षक विनोद कुमार पांडे ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। बताया जा रहा कि पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700