सेवा भारती के केंद्र पर बालक बालिकाओ ने राधा-कृष्ण का स्वरूप धारण किया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सेवा भारती हापुड़ के तत्वावधान में पन्नापुरी के रानी लक्ष्मीबाई बाल संस्कार केंद्र पर जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। केंद्र के बालक बालिकाओ ने केन्द्र संचालिका तनु अग्रवाल के निर्देशन मे राधा-कृष्ण के स्वरुप धारण किए तथा राधा-कृष्ण के भक्तिपूर्ण भजनो पर नृत्य किया।बाल कृष्ण के स्वरुप मे दिंवाश प्रथम रहे तथा राधा के स्वरूप मे निशी प्रथम रही। राधा-कृष्ण नृत्य मे श्वेता तथा नंदिता क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। स्थान प्राप्त करने वालो को सेवा भारती के जिलामंत्री ओमप्रकाश, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, जिला उपाध्यक्ष शशी गोयल, नगर अध्यक्ष प्रवीण गोयल तथा धर्मेंद्र सिंह ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि जन्माष्टमी भगवान कृष्ण का जन्मदिन है, भगवान कृष्ण ने जीवन भर दुष्टों तथा आसुरी शक्तियों का विनाश किया। भगवान कृष्ण के गीता के 18 अध्याय विश्व के मानव को जीवन जीने की सही दिशा का बोध कराते है, हमे उनकी शिक्षाओ को जीवन मे अपनाना चाहिए। समारोह मे गौरव गोयल, अरूण अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, प्रवीण कुमार, सुनील गोयल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586