हापुड़ के श्रीनगर में धूमधाम से मनाया जा रहा है श्री गणेशोत्सव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के श्रीनगर में गुरुद्वारे के पीछे श्रीनगर महिला मंडल हापुड़ द्वारा श्री गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। शनिवार को गणपति बप्पा की स्थापना हुई। भव्य दरबार के साथ-साथ भव्य झांकियों के दर्शन करने के लिए भक्त पहुंच रहे हैं। 7 सितंबर से शुरू हुआ यह गणेश उत्सव 16 सितंबर तक चलेगा जहां प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे प्रात: आरती होती है और शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक संकीर्तन कर श्रद्धालु भगवान का गुणगान करते हैं और रात्रि 9:00 बजे महाआरती होती है जिसमें भक्त बड़ी संख्या में एकत्र होकर श्री गणेश उत्सव में हिस्सा ले रहे हैं। बुजुर्ग-बच्चे, महिला-पुरुष सभी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 16 सितंबर सोमवार की शाम 4:00 बजे श्रीनगर से विसर्जन यात्रा शुरू होगी जबकि रेलवे रोड से अतरपुरा चौराहा से होते हुए देवी मंदिर, फ्रीगंज रोड पर संपन्न होगी। बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर अर्पिता जिंदल, शशि साहनी, अनीता शर्मा, घेड़ो बाना, राज बाला कंसल आदि उपस्थित रहे।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166