हत्या के दोषी एक परिवार के चार सदस्य ता उम्र जेल में चक्की पीसेंगे






Share

हत्या के दोषी एक परिवार के चार सदस्य ता उम्र जेल में चक्की पीसेंगे

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद के कस्बा बहादुरगढ़ में वर्ष-2018 अपने मौहल्ल् के आसिफ के घर में घुसकर सशस्त्र हमला कर गृहस्वामी आसिफ अली को मौत के घाट उतारने के दोषी एक ही परिवार के चार सदस्यों को सश्रम आजीवन कारावास व 33-33 हजार रुपए के अर्थदंड से न्यायालय ने दंडित किया है।

प्रभारी जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) नरेश चंद शर्मा व वादी के अधिवक्ता ठाकुर गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के ग्राम बहादुरगढ़ निवासी आसिफ अली ने थाने में तहरीर दी कि तीन अगस्त की सुबह उसके गांव के अनीस, कलुवा, नदीम, चांद ने उसके घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से उसके भाई कलवा व पिता आशक अली के साथ लाठी, डण्डों व फरसे से मारपीट की थी, जिसमें उसका भाई कलवा, पिता आसिक अली व उसके गम्भीर चोटें

आई थी जिसका मुकदमा उसके भाई कलवा ने थाने पर लिखाया था। उसके पिता आसिफ अली का इलाज मेरठ मेडिकल कालेज में चल रहा था जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    44 पव्वे शराब बरामद

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : होली पर्व के मद्देनजर पुलिस व आबकारी विभाग ने शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध एक अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत पुलिस ने दो लोगों को पकड़ कर उनके कब्जे से 44 पव्वे देशी शराब के बरामद किए है।     पुलिस ने अनुसार गांव उबारपुर में स्थित रेलवे पुल के पास पुलिस ने गांव उबारपुर के ओमवीर को पूछताछ के लिए रोक लिया और उसके कब्जे से 24 देशी पव्वे शराब के बरामद किए है।        हापुड़ पुलिस ने मौहल्ला कन्हैया पुरा के अमित को 20 पव्वे देशी शराब के साथ धर दबोचा। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपने-अपने इलाके में चोरी छिपे शराब बेचना स्वीकार किया है। Related posts:आम का हरा पेड़ काटने के मामले में तीन पर मुकदमा दर्जएक छात्र नकल करते हुए पकड़ाबंदरों के आतंक से घबराकर नीचे गिरे व्यक्ति की टांग टूटीOriginally posted 2020-03-01 12:06:03.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!