
बुजुर्ग को मृत समझकर ग्रामीणों ने दी शव मिलने की सूचना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा के जंगल में शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक वृद्ध को मृत समझ कर पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जब बुजुर्ग की जांच की तो वह जिंदा निकला। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मानसिक रूप से कमजोर है।
65 वर्षीय नेत्रपाल सिंह गांव सिखेड़ा में अपनी पुत्री नीतू के यहां रहते हैं। मामला गुरुवार की शाम का है जब नेत्रपाल घर से बिना किसी को बताए चले गए थे। रात तक वह वापस नहीं लौटे। इसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे और मामले में जांच की मांग की जिसके बाद शुक्रवार को गांव सिखेड़ा के जंगल में स्थित साधु के खेतों में ग्रामीणों ने देखा कि एक वृद्ध पड़ा हुआ है जिसके बाद उन्होंने बुजुर्ग को मृत समझकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो बुजुर्ग जिंदा थे जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जांच शुरू कर दी।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010