हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मोदीनगर रोड पर स्थित केशव नगर पुलिस चौकी के सामने एक नर्सिंग होम में नवजात की मौत होने से परिजनों ने जमकर हंगामा किया और थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। नवजात की मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित महेशपुरी निवासी जूली पत्नी राजू गर्भवती थी जिन्हें मोदीनगर रोड पर स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि चिकित्सकों ने महिला का प्रसव कराया। प्रसव के बाद परिजनों को पता चला कि नवजात की मौत हो गई है जिसके बाद उन्होंने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर बवाल काटा। वहीं स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point