अब तक 38टीबी रोगी खोजे गए






Share

अब तक 38टीबी रोगी खोजे गए

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डीटीओ डा. राजेश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में अब तक 322629 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण युक्त 36754 लोगों में टीबी से मिलते – जुलते लक्षण मिले हैं। 6188 लोगों की स्पुटम जांच की जा चुकी है, इनमें से 13 लोगों की बलगम जांच में टीबी की पुष्टि हुई है, 25 लोगों में एक्स-रे जांच के बाद टीबी की पुष्टि हुई है, सभी 38 रोगियों का उपचार आरंभ कर दिया गया है।

कर्मचारियों की सायंकालीन बैठक ली

विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डा. सुलगना ने जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह की अध्यक्षता में सभी टीम सुपरवाइजरों की सायं कालीन बैठक बुलाई तथा सभी सुपरवाइजरों के अब तक किए गए कार्य की समीक्षा करते हुए आगामी दिवसों के दौरान और अधिक अच्छा करने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर बैठक में जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा जिला पीएमडीटी समन्वयक मनोज कुमार, एसटीएस हसमत अली, बृजेश कुमार, संगीता अरोड़ा, रामा कृष्णा नंदकिशोर और हरीश चंद आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    राहगीरों को निशुल्क मास्क वितरित किए

    Share

    Share हापुड़, सीमन: हापुड़ मेडिसन एसोसिएशन की अगुवाई में शुक्रवार को यहां आयोजित एक शिविर में राहगीरों को निशुल्क मास्क वितरित किए गए। निशुल्क मास्क वितरित होते हुए देखकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि कोरोना वायरस के निबटने के लिए सावधानी जरुरी है। लोग मुंह पर मास्क लगाए और हाथ साफ रखने के लिए सेनीटाईजर का इस्तेमाल करे। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने निशुल्क मास्क वितरण करने के लिए असहाय लोगों की मदद हेतु लिया है। हापुड़ में लोगों को निशुल्क मास्क वितरित करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:बिना अनुमति शोभायात्रा निकालने पर पुलिस ने दी कड़ी हिदायतरिश्वत लेने वाले संविदाकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बर्खास्त के साथ-साथ हुआ ब्लैक लिस्टकच्ची शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ाOriginally posted 2020-03-20 11:53:22.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!