नारी शक्ति को सशक्त बनाए
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): आर्य समाज हापुड़ में अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर रविवार की सुबह यज्ञ का आयोजन किया गया।यज्ञ में आर्य बंधुओं ने आहुतियां डालकर विश्व की बेटियों के लिए सुख,समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मथुरा से पधारे भजनोपदेश उदयवीर सिंह आर्य ने मधुर भजनों के द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । उन्होंने समाज में फैले पाखंड तथा बेटियों की स्थिति को सुधारने तथा आर्य समाज के द्वारा नारी शक्ति को सशक्त बनाने पर बल दिया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शाम के समय आर्य वीर दल तथा आर्य वीरांगना दल के संयुक्त तत्वावधान में बेटियों को शारीरिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण शिविर प्रत्येक रविवार शाम को श्री सुरजीत सिंह एवं कुमारी परिधि माहेश्वरी के संयुक्त तत्वावधान में आर्य समाज हापुड़ में लगाया जाता है । इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान पवन आर्या ने कार्यक्रम के संचालन किया। इस अवसर पर संदीप आर्य , सुरेंद्र कबाड़ी , सुंदरलाल आर्य , सुरेश सिंघल , संजय शर्मा , अमित शर्मा , सुरजीत सिंह , माया आर्या ,सोनू आर्या , पुष्पा आर्या आदि उपस्थित थे।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181