
शिक्षिका ने पिलखुवा कोतवाली परिसर में किया आत्महत्या का प्रयास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली शिक्षिका पुलिसकर्मी की पत्नी है जिसने अपने जेठ पर अश्लीलता व हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी। रविवार को शिक्षिका ने कोतवाली परिसर में आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिला को आत्महत्या करने से रोका और उसे बचाया। पीड़िता का कहना है कि मामले में कोई शिकायत न होने पर उसने यह कदम उठाया।
रविवार को पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली शिक्षिका स्कूटी से पिलखुवा कोतवाली पहुंची जिसने बोतल से अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और देखते ही देखते माचिस से आग लगने लगी। तभी पुलिसकर्मियों ने महिला को पकड़ा और उससे माचिस छीन ली। पीड़िता का आरोप है कि वह घर पर अकेली रहती है। उसका पति पुलिस में है जो कि ड्यूटी पर रहता है। उसका जेठ दिल्ली में रहता है और वही नौकरी करता है। शनिवार को उसका जेठ घर आता है जिसने 7 सितंबर को बिना अनुमति घर में घुसकर अश्लील हरकतें की। पुलिस से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद उसने मजबूरन इस कदम को उठाया।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457