नगर पालिका व सोसाइटी ने संयुक्त रूप से किया पौधारोपण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 गांधी जयंती तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत शासन के द्वारा निर्धारित दिनों के अंतर्गत सोमवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद हापुड़ व डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी हापुड़ के द्वारा संयुक्त रूप से एक पेड मां के नाम लगाया गया ओर आमजन मानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
नगर पालिका परिषद हापुड़ के स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर मौ. दानिश कुरेशी में सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों के बाहर एक पौधा जरूर लगाए: वृक्ष है तो जीवन है।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी/ उप जिलाधिकारी मनोज कुमार, सोसायटी के चेयरमैन व नगर पालिका परिषद हापुड के ब्रांड एंबेसडर एसबीएम मो. दानिश कुरेशी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामेंद्र त्यागी, अमित त्यागी, मुख्य सफाई निरीक्षक आबेश कुमार, सफाई निरीक्षक एसबीएम राजकुमार, विजयपाल, अजय शील, डीपीएम अमित निमेस्कर, आईटीसी के मनोज कुमार, विकास, शुभम, प्रशांत आदि उपस्थित रहे।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500