हापुड़: मेरठ रोड पर बिना पंजीकरण चल रहा प्रिया अस्पताल सील
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर बिना पंजीकरण के चल रहे प्रिया अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे सील कर दिया है और अन्य अस्पताल संचालकों को भी निर्देश दिए हैं कि पंजीकरण के बिना अस्पताल का संचालन नहीं होगा।
हापुड़ की मेरठ रोड पर पांच बेड का अस्पताल नियमों के विपरीत चल रहा था। अस्पताल संचालक सचिन भड़ाना को तीन नोटिस भी स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए थे लेकिन इसके बावजूद भी पंजीकरण नहीं कराया गया जिसके बाद मंगलवार को एसीएमओ/नोडल डॉ. प्रवीण शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। इस दौरान कोई मरीज अस्पताल में नहीं मिला।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457