अमृतसर स्वर्ण मंदिर के मुख्यग्रंथी का हापुड में स्वागत
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): सचखंड श्री हरमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर स्वर्ण मंदिर के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी गुरविंदर सिंह जी पूरनपुर पीलीभीत से वापिस अमृतसर साहिब जाते समय उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ में रात ठहरे।शनिवार की सुबह सिंह साहिब जी ने गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड़ में मत्था टेका और सभी की कुशलता के लिए वाहेगुरु जी से अरदास की। हापुड़ की सभी संगत की तरफ से उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह एवं ज्ञानी प्रभु दयाल सिंह जी ने समूह स्टाफ यूपी सिख मिशन हापुड़ के साथ सत्कार योग सिंह साहिब जी को गुरु घर की बक्शीश शिरोपाओ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर काफ़ी संगत हाजर रही।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457