हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ व आसपास के इलाकों में रविवार की भोर से रूक-रुक कर हो रही वर्षा से किसानों के चहरे खिल उठे है। इस वर्षा से सरसो,गेहूं,ईख व लहसुन आदि की फसल को लाभ पहुंंचा है,जबकि हरी सब्जियों को नुकसान बताया जा रहा है। अनेक इलाकों में सड़कों पर व सम्पर्क मार्गों पर पानी खड़ा हो गया है और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
गांव बझीलपुर प्रगतिशील महिला किसान सरिता त्यागी व ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि इस वर्षा से गेहूं,सरसों व ईख की फसल को लाभ पहुंचा है,जबकि गेहूं की पिछेती फसल की अब बुआई नहीं हो पाएंगी। गांव अयादनगर के किसान गजपाल सिंह ने बताया कि वर्षा से फूलगोभी की करीब पांच बिगाह फसल खराब हो गई है। इसके अतिरिक्त नगर के नीचले व पिछड़े इलाकों तथा सम्पर्क मार्गों पर पानी खड़ा हो गया है जिससे यातायात में व्यवधान पैदा हो गया है।
सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171
