हापुड़ कोतवाली के अन्तर्गत मोती कॉलोनी में एक 12 वर्षीया बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि मोती कॉलोनी के मेरहाज ने दो शादियां की हैं। मृतका 11 वर्षीय रूकैया पहली पत्नी से है। बीती मध्य रात्रि को रूकैया की घर के बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को किसी ने फोन पर रूकैया की हत्या की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद किया और पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।