हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन भानु की मंगलवार को सिंचाई निरीक्षण भवन पर सिंचाई बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में किसानों ने इस बात पर रोष व्यक्त किया कि किसानों की समस्याओं को हल करने में सिंचाई,विद्युत विभाग आदि रुचि नहीं ले रहे है।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं को हल नहीं किया गया तो वे आंदोलन चलाएंगे। किसानों ने एक सात सूत्री ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को दिया।
उनकी मांगें है कि किसानों के नलकूप बिजली बिलो को ठीक किया जाए। गांव श्यामनगर व रघुनाथपुर में पुलिया निर्माण किया जाए। सिंचाई,भूगर्भ,कृषि,नलकूप,विद्युत तथा प्रशासनिक अफसरों को मीटिंग में बुलाया जाए।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष पवन हुण,राजेंद्र गुर्जर, नित्यानंद त्यागी,रुपराम, राजवीर भाटी, सुधाकर सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।
एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY