उद्यमी गुणवत्ता के साथ कैसे उत्पादन बढ़ाएं






Share

हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़ के तत्वावधान में गुरुवार की रात को उद्यमियों की सभा का आयोजन राघव रीजेंसी , किठौर रोड हापुड़ में किया गया | सभा की अध्यक्षता चैप्टर चेयरमैन प्रमोद गोयल ने की गयी।सभा में मुख्य रूप से श्री टी आर शर्मा डायरेक्टर इंचार्ज एमएसएमई आगरा, एम० के० शर्मा असिस्टेंट डायरेक्टर एमएसएमई आगरा,दिनेश आर्य असिस्टेंट मैनेजर जिला उद्योग केंद्र, मेरठ एवं हापुड़ से इंडसइंड बैंक के अधिकारियों ने भाग लिया|
इंडसइंड बैंक के अधिकारियों ने साइबर हैकिंग एवं मोबाइल s.m.s. अथवा ईमेल के माध्यम से हैकरों के द्वारा बैंक खाते से निकलने वाले पैसे को बचाने के लिए सावधानियां बताई।
एम के शर्मा के द्वारा वर्तमान में सरकार के द्वारा एम एस एम ई को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक लोन, सब्सिडी, उत्पादन क्षमता बढ़ाने में सरकार का सहयोग, गुणवत्ता बढ़ाने में सरकार का सहयोग, विद्युत बिल में बचत, नई मशीनरी पर लोन, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट, विदेश में लगने वाले व्यापारिक मेले में स्टाल पर लेने पर सरकार के द्वारा दिए जाने वाले आने एवं जाने में हवाई भाड़े में मिलने वाली सब्सिडी एवं स्टॉल लगाने के खर्चे में मिलने वाली सब्सिडी , लेबर मैनेजमेंट, उद्यम सर्टिफिकेट, मार्केट डेवलपमेंट, नए उद्योग लगाने में स्टांप ड्यूटी में छूट 25 लाख के लोन पर 25% की सब्सिडी, वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट (ODOP) के बारे में जानकारी, बिजली कनेक्शन जो कि, 2004 के बाद स्थापित हुए हैं, उनमें उद्योगों को 10 वर्षों तक मिलने वाली इलेक्ट्रिक ड्यूटी की छूट, जैसी विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया|


एम के शर्मा के द्वारा बताया गया कि यदि कोई भी उद्यमी उपरोक्त सेवाओं को प्राप्त करने में किसी अधिकारी के द्वारा त्रस्त किया जाता है, तब उसके लिए भी सरकार के द्वारा CHAMPION के नाम से एक शिकायत पोर्टल बना दिया गया है | जिसमे वह अपनी शिकायत डाल सकता है | जिसमें अब तक डेढ़ लाख शिकायतें प्राप्त हुई हैं और लगभग सभी का निस्तारण कर भी दिया गया है|
टी आर शर्मा ने बताया कि सरकार चाहती है कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए एम एस एम ई का मजबूत होना अत्यंत आवश्यक है| इसीलिए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के पोर्टल बनाकर एमएसएमई को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं एवं उन्होंने बताया कि सरकारी टेंडरों में भी एमएसएमई की 25% की भागीदारी सरकार के द्वारा आवश्यक कर दी गई है| उन्होंने बताया सरकार के द्वारा चलाई जा रही जानकारियों को प्राप्त करने के लिए सभी उद्यमी समय-समय पर एमएसएमई पोर्टल पर जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं और उसके पश्चात भी यदि उन्हें कोई दिक्कत या परेशानी महसूस होती है तब उद्यमी अधिकारियों से बात करने में बिल्कुल भी ना हिचके| हम उद्यमी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए वचनबद्ध हैं| अंत में उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि संपूर्ण एमएसएमई का बहुत कम प्रतिशत उद्यमी सरकार के द्वारा दी जा रही सब्सिडी एवं योजनाओं का लाभ ले रहे हैं उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक मात्रा में उद्यमी इन योजनाओं का लाभ उठाएं|

शॉपिंग पर पाएं 500/- तक का डिस्काउंट. कॉल करें: 9897097497

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

लोगोंं ने थालियां बजाकर चिकित्सकों के प्रति हमदर्दी जताई

Share

Share हापुड़, सीमन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कफ्र्यू के दौरान रविवार की शाम को ठीक पांच बजे लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर घंटे-घडियाल व थालियां बजाकर उन लोगोंं के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की जो निस्वार्थ भाव से कोरोना पीडि़तों की सेवा में लगे हंै। इससे पूर्व लोगों ने अपने-अपने आवास पर हवन पूजन किया।      रविवार की शाम को पांच बजने से पूर्व लोग घंटे-घडिय़ाल,थालियां व घंटी लेकर घरों के मुख्य दरवाजों व बालकनियों में खड़े हो गए और बड़ी बेसब्री से पांच बजने का इंतजार करने लगे जैसे ही इंतजार की घडिय़ां समाप्त हुई तो लोग करतल ध्वनि के साथ घंटे-घडिय़ाल व तालियां आदि बजाने लगे और भारत माता की जय के नारों से इलाका गूंज गया। सबसे बड़ा अद्भूत नजारा तो जवाहर गंज, आर्य नगर में देखने को मिला। जहां बड़ी तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए और पंक्ति बंद्ध होकर थालियां बजाने लगे। लोगोंं ने चिकित्सकों व अन्य समाजसेवियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।हापुड़ में लोग थालियां बजाते हुए। (छाया:सीमन) Related posts: VIDEO: सिंभावली: सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा रक्तदाता को मिला रक्तवीर सम्मान VIDEO: डीएफओ के खिलाफ भाकियू का धरना स्थगित Originally posted 2020-03-22 12:26:17.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!