हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): कांति प्रसाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हापुड़ बार एसोसिएशन और आल राउंडर इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया,जिसमें हापुड़ बार एसोसिएशन के कप्तान दिनेश सैनी नें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।आल राउंडर इलेवन की टीम नें पहले बल्लेबाजी करते हुए आशु चौधरी के 46 व विशू के 28 रनों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाए।हापुड़ बार की तरफ से अक्षय चौधरी नें 3,मयंक शर्मा, 2,पृथ्वीराज 1,कमर सुल्तान 1,बिशन सिरोही नें 1 विकेट चटकाया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी हापुड़ बार एसोसिएशन की टीम नें अक्षय चौधरी के मात्र 63 बॉल में 11 चोक्कों व 10 छक्कों की मदद से धुआंधार नाबाद 122 रनों व परवेज़ के धैर्यपूर्ण 31 रनों की बदौलत मात्र 2 विकेट खोकर 17 ओवर में ही 8 विकेट से मैच जीत लिया।अक्षय चौधरी को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:
