हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हाफिजपुर पुलिस ने गांव भटियाना में जुए के एक ठिकाने पर छापा मार कर पांच लोगों को जुआ खेलने के आरोप में पकड़ लिया। पुलिस ने ताश व 1490 रुपए बरामद किए है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव भटियाना में काली नदी के किनारे जुए का ठिकाना संचालित किया जा रहा है,जहां नाल निकाली जाती है और आस-पास से लोग जुआ खेलने पहुंचते है। पुलिस ने छापा मार कर भटियाना के सतपाल,दयानंद तथा गांव मीरपुर मजारा के राहुल,फूल सिंह व सुक्कू को पकड़ लिया। पुलिस ने फड़ से ताश 500 रुपए तथा आरोपियों की जेब से करीब 990 रुपए बरामद किए है।
रोपर्टी में निवेश करने का सही समय:
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/01/stellar-upwan.jpg)