हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गुंडों की धर पकड़ हेतु जनपद हापुड़ में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान मे तहत चार ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है,जो जनपद से निष्कासित होने के बाद भी चोरी-छिपे रह रहे थे।
जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ पुलिस ने गांव पूठ के शाहरुख,व साहनेवाज, थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गांव सलाई के मिशन,पिलखुवा पुलिस ने ततारपुर के आसिफ को चाकू सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों को जनपद हापुड़ सीमा से 6 माह के लिए जिलाबदर किया गया था,परंतु वे चोरी-छिपे ही सीमा के अंतर्गत रह रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/01/ram-shree.jpeg)