हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव हिरनपुर के जंगल में मिले बेहोश मोर की सुध न लेने तथा कुत्तों द्वारा मोरों को उठाकर ले जाने से ग्रामीण खफा है।
भाकियू भानु के प्रदेश महासचिव सरनजीत सिंह गुर्जर ने बताया कि मंगलवार की शाम जब युवा खेतों की ओर गए,तो उन्होंने खेत में बेहोश अनेक मोरों को देखा जिनमें से कुछ को कुत्तों ने नौंच डाला। युवाओं ने मोरों को कुत्तों से छुड़ाया। वन विभाग की टीम के समय पर न पहुंचने पर राष्ट्रीय पक्षी मोर की दुर्गति हुई है।
बताते हैं कि वन व पशु विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मोरों को बरामद किया और इलाज हेतु नर्सरी में भर्ती कराया है।
वीडियो देखेंः
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:
