हापुड़, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के मंत्री तथा जनपद हापुड़ के प्रभारी संदीप सिंह ने गुरुवार को हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर स्थित शहीद स्मारक पर दीप प्रज्जवलित तथा माल्यार्पण करके चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ किया।
जनपद की जिलाधिकारी अदिति सिंह,मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह,अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, विधायक विजयपाल,चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत आदि ने भी शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर चौरी-चौरा कांड के शहीद 23 पुलिस वालों को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
जिलाधिकारी अदिति सिंह ने कहा कि सभी देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत रह कर रोजाना यह प्रयास करते रहें कि वह देश के लिए किस तरह भूमिका निभा सकते है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का वर्चुअल माध्यम से लाइव प्रसारण भाजपाइयों ने सुना। प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि 4 फरवरी 1922 को गौरखपुर से देवरिया जाने वाले मार्ग पर स्थित चौरी-चौरा थाने में देश द्रोहियों ने आग लगा दी थी और इस आग में जलकर 23 पुलिस वाले शहीद हो गए। उनकी स्मृति में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव मनाया जा रहा है। क्रांतिकारियों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनके आदर्श अनुकरणीय है। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
हापुड़ के एनसीसी व स्काडटस ने एसएसवी डिग्री कालेज से प्रभात फेरी निकाली जो नगर भ्रमण के बाद शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। समारोह का संचालन पोस्टमास्टर अरुण मोहन शंखधर ने किया।
वीडियो देखेंः
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/01/path-care-ht-662x1024.jpg)