हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद बागपत के अमीनगर सराय के बेकार रसायन व रंगीन उत्प्रवाह टैंकर में लाकर काली नदी ततारपुर के पास अवैध रुप के फंैक कर प्रदूषण को बढ़ावा देने के आरोप में थाना देहात पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अवर अभियंता रंजित सिंह ने काली नदी पुल के पास एक ऐसे टैंकर को पकड़ा जिसमें रंगीन उत्प्रवाह भरा हुआ था और वह उसे अवैध रुप से फैंक रहा था। टैंकर के मालिक अमीनगर सराय के सुरेंंद्र पाल के विरुद्ध पुलिस ने धारा 277 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/01/path-care-ht-662x1024.jpg)