हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हिंदी साहित्य परिषद के तत्वावधान में एक काव्य संध्या का अयोध्यापुरी में आयोजन किया गया।कवि शायर एवम् गजलकारों ने अपनी रचनाओं से काव्य संध्या को यादगार बना दिया। अध्यक्षता शायर फसीह चौधरी नेकी ।
वरिष्ठ कवि प्रेम निर्मल ने पढ़ा, ‘ देव भूमि में जल प्रलय विध्वंसक विकराल, बांध सेतु क्या गांव तक , बने काल के गाल !
बजट प्रनेती ने किया कितना बड़ा फरेब,
जिसको देखो उसी की काट ले गई जेब।
वरिष्ठ शायर फसीह चौधरी ने पढ़ा,’ फसीह को भूलना आसां नहीं है ए जानां,
सुना है तुम पे मुहब्बत का इक उधार सा है।
प्रख्यात कवि डा. अनिल बाजपेई ने पढ़ा, ‘ सदमें में डूबा ये सारा शहर है,और वो आज अभी तलक बेखबर है,उम्मीद का सूरज हमें दिखा रहे जो,कुछ नहीं यारो सभी कुछ बेअसर है!
महावीर वर्मा मधुर ने पढ़ा,’ लोग आजकल उलझ रहे बेमतलब की बातों में,लगता है उल्लू आ बैठे,अब हंसों की पांतों में!
शायरा मुशर्रफ चौधरी ने पढ़ा , बागी हूं सिरफिरी हूं मुझे मार दीजिए,में सोचने लगी हूं मुझे मार दीजिए,
डा. आराधना बाजपेई ने पढ़ा ,मां का आंचल व्योम है,इतना है विस्तार,अनु शब्द इतना वृहद,ना सिमटे संसार!
दिनेश त्यागी ने पढ़ा ,खेती तो वरदान है,समझो इसका मोल, माटी से सोना उगे ,उगे रतन अनमोल!
पंडित शिव प्रकाश शर्मा ने पढ़ा ,’ ये देश ये तिरंगा ये संविधान किसका है,
नुकसान जो हुआ,नुकसान किसका है !
शायर आकिब साद ने कहा,अदावतें मिटाकर मुहब्बत बांटो,क्यों अपने खून को इतना उबाल रक्खा है।
काव्य संध्या में प्रशांत शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more