हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): जिला क्षय रोग केंद्र दस्तोई रोड़ हापुड़ के सभागार में शुक्रवार को ए 0एन0 एम0 व स्टाफ़ नर्स को एचआईवी एवम सिफलिश स्क्रीनिंग का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह की अध्यक्षता में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशियल साइंस सक्षम प्रेरक के माध्यम से कराया गया ।प्रशिक्षण ऑनलाइन श्रीमती अमिता प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर RTU लखनऊ के द्वारा दिया गया। HIV एवम सिफलिश की टेस्टिंग लैब टेक्नीशियन राकेश बैंसला द्वारा दिया गया। Hiv एवम सिफलिश की काउंसिलिंग की जानकारी HIV परामर्श दाता श्रीमती कमलदीप के द्वारा दी गयी। प्रशिक्षण का उद्देश्य संक्रमित गर्भवती महिलाओं को HIV एवम सिफलिश से को बचाना एवम उनके होने वाले संतान को HIV एवम सिफलिश से बचाना है। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वेदप्रकाश अग्रवाल द्वारा HIV एवम सिफलिश की किट के रखरखाव की जानकारी दी गयी जिला टी0बी0 एच0आई0वी0 कॉर्डिनेटर मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि अब यह जांच ग्रामीण क्षेत्रों में ए0एन0एम0 कार्यकर्ताओं द्वारा ए0एन0एम0 सेंटर पर की जाएगी। कार्यक्रम में जिला पी0पी0एम0 समन्वयक सुशील चौधरी, टी0बी0 एच0 वी0 हरीश चंद्र आदि उपस्थित थे।
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656:
