हापुड़ के कसेरठ बाज़ार स्थित पक्षियों के अस्पताल से सोमवार को उपचार के बाद 11 स्वस्थ पक्षियों को खुले आकाश में विचरण हेतु उड़ाया गया। पशु-पक्षी वैसे तो बेजुबान जीव है जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे चोटिल पक्षियों की संख्या में वृद्धि हुई है और पक्षियों को अस्पताल लाया जा रहा है।
अस्पताल के पदाधिकारी तुषार जैन ने कहा कि इस भीषण गर्मी में सभी लोग 1 चौड़े बर्तन में पानी भर कर छत पर रखें। हर दिन पानी बदले, पानी साफ रखें जिससे पक्षी सेहतमंद रहे।
डॉ. निशांत कौशिक ने बताया कि पशु पक्षियों के बिना हमारा जीवन भी अधूरा है लोग अभी इनके महत्व को भी समझ नहीं रहे है जिस दिन ये विलुप्त हो जाएंगे उस दिन लोगों का जीवन भी समाप्त हो जाएगा। जिस तरह मनुष्य को भूख प्यास लगती है, पशु पक्षी को भी लगती है इसलिए हमारा दायित्व है कि हम पक्षियों के लिए भी भोजन और पानी की व्यवस्था करें ।