कोरोना को भगाने के लिए पुरुषों के साथ-साथ अब महिलाएं भी मैदान में आ गई हैं।
हापुड़ जनपद में सैंकड़ों महिलाएं मास्क बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंचा रही हैं तो अनेक महिलाएं स्वयं सैनेटाइज कर रही है। हापुड़ के पंचशील कॉलोनी में एक समाज सेविका ममता शर्मा ने कॉलोनी को स्वयं सैनेटाइज करके एक उदाहरण पेश किया है। ऐसी भी अनेक महिलाएं हैं, जो ड्यूटी कर तैनात पुलिस कर्मियों को भोजन पहुंचा रही है।