हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में सूर्य नमस्कार पखवाड़े के तीसरे दिन सोमवार को वरदान हॉस्पिटल में योगाचार्या रेनू सैनी , योगाचार्या क्षमा शर्मा तथा योगाचार्य गोपाल शर्मा ने योग कराया।योगाचार्या रेनू सैनी ने बताया एक अकेला सूर्य नमस्कार ही स्वयं में एक कंपलीट पैकेज है। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार हड्डियों को मजबूत बनाने में, शरीर को लचीला बनाने में ,तथा पाचन तंत्र को मजबूत करने में बहुत अधिक सहायक है।डॉ शालिनी शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए क्रीड़ा भारती को धन्यवाद दिया तथा कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। इस अवसर पर अन्य चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित थे।
घर खरीदने पर पाएं 2.67 लाख तक की सब्सिडी, 80% तक Finance. Call: 9540030099
