हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की प्रमुख महिला चिकित्सक डा.पूनम ग्रोवर ने मंगलवार को महिलाओं को कैंसर के प्रति सावधान किया।
डा.पूनम ग्रोवर आज यहां महिलाओं केा सम्बोधित कर रही थी। कार्यक्रम का उद्घाटन सेवा भारती की शशि गोयल तथा भूतपूर्व सभासद डा.सरोज मैत्रेय ने किया।

डा.पूनम ग्रोवर ने बताया कि कैंसर एक ऐसा रोग है,जो मानव को जल्दी ही मौत के घाट तक ले जाता है। यदि कैंसर के लक्षण दिखते ही कैंसर को उपचार शुरु हो जाता है,तो उस पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।
कैंसर के लक्षण व बचाव पर डा.विमलेश शर्मा व उमा शर्मा ने जानकारी दी और बताया कि कैंसर को कैसे पहचानें।
Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831
