जनपद हापुड़ (Hapur) का जिला प्रशासन कोरोना (Corona) से निपटने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है। इसी के चलते प्रशासन को जैसे ही जानकारी मिली की जिले में तबलीगी जमात (Tabligi Jamaat) से जुड़े कुछ लोग हैं उनका तुरंत टेस्ट कराकर जांच के लिए भेज दिया गया है। बुधवार आज जिला प्रशासन ने तबलीगी जमात से जुड़े 10 लोगों को रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ये सभी जिले के अलग-अलग हिस्सों में मिले हैं तथा इन सभी के संपर्क में आने से जिले के 67 व्यक्तियों को भी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन (Quarantine) किया गया है। जिला प्रशासन ने इन सभी के कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। फिलहाल प्रशासन जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। वर्तमान में मेडिकल क्वारंटाइन में 218 व्यक्ति हैं जबकि इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में 229 लोगों को रखा गया है।
50 लोगों को किया होम क्वारंटाइन:
कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है और बुधवार आज जिला प्रशासन ने दूसरे जिलों और राज्यों से आए 50 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन (Quarantine) कर दिया गया है। इसी के साथ सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घर में दूरी बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
जिले में 18 एक्टिव केस:
बताते चलें कि जिले में अभी तक कोरोना के 19 केस सामने आ चुके हैं जिनमें से कोरोना का सबसे पहला मरीज 71 वर्षीय थाईलैंड का नागरिक दाहा स्वस्थ हो चुका है। जिले में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 18 है। कोरोना के 10 मरीजों को L 1 चिकित्सालय सामुदायिक केद्र हापुड़ में जब कि 8 कोरोना मरीजों को L 1 चिकित्सालय खुर्जा एवं एलएलआरएम कॉलेज मेरठ में रखा गया है।