हापुड़: जनपद हापुड़ (Hapur) के गांव शेरपुर, पीरनगर तथा सांवी व गढ़मुक्तेश्वर के मौहल्ला जैन गली में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज पाए जाने के कारण इन इलाकों को हॉटस्पॉट (Hotspot) क्षेत्र घोषित किया गया था, परन्तु गत 21 दिनों में कोई कोरोना पॉजिटिव केस उक्त गांवों में नहीं मिला है। अब जिला प्रशासन ने उक्त गांवों को सील मुक्त कर दिया है। लेकिन ग्रामीणों को अभी भी लॉकडाउन का पालन करना होगा।
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2020/05/6-768x1024.jpg)
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2020/05/8-768x1024.jpg)
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2020/05/7-768x1024.jpg)