Hapur News द्वारा कोविड-19 पर आयोजित ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का परिणाम घोषित






Share

Hapur News द्वारा कोविड-19 पर आयोजित ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार घोषित किए जाते हैं।

ये हैं विजेता:

प्रथम पुरस्कार: 1100/- नकद- अन्नया गर्ग (मो. नंबर- ********75)

द्वितीय पुरस्कार: 600/- नकद- शबनूर (भोवापुर) (मो. नंबर- ********93)

तृतीय पुरस्कार: 500/- नकद- यश गुप्ता (मो. नंबर- ********31)

चतुर्थ पुरस्कार: 250/- नकद- पार्थ सेठी (मो. नंबर- ********07)

पंचम पुरस्कार: 250/- नकद- रिया रानी (चमरी) (मो. नंबर- ********93)

सभी को मिलेगा प्रोत्साहन पुरस्कार:-

इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में शामिल सभी 80 प्रतियोगियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देने की घोषणा की जाती है।

यहां से प्राप्त करें पुरस्कार:

सभी प्रतियोगी अपने-अपने पोस्टर के साथ हापुड़ न्यूज़ व पंजाब केसरी कार्यालय, 266 जवाहरगंज, हापुड़ पर 10 मई 2020 रविवार की सुबह आठ बजे या फिर उसके बाद अपनी सुविधानुसार आकर पुरस्कार प्राप्त कर लें।

  • Related Posts

    तीन बदमाश दबोचे

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चलाए गए गुंडा तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से नकदी, चाकू आदि बरामद किए है।        पुलिस ने बताया कि गांव पटना मुरादपुर में नीरज के घर से चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाश प्रवीन के कब्जे से चाकू, मोबाइल, हजारों रुपए नकद बरामद किए हंै। इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाश राजकुमार व सूरज को मुरादपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू, पेचकस व आरी बिलेड बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन) Related posts: भाई के निकाह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शामिल हुआ आरोपी हापुड़: जानिए चंडी जी की पालकी यात्रा का रूट हापुड़ से बुलंदशहर सप्लाई हो रही नकली डीएपी Originally posted 2020-03-01 12:04:09.

    Read more

    संचारी रोग नियंत्रण की ली शपथ

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : हापुड़ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विजय पाल ने रविवार को यहां कोठी गेट स्थित अस्पताल से संचारी रोग नियंत्रण रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। रैली का उद्देश्य लोगों को संक्रामक रोगों के प्रति जागरुक करना और उनके नियंत्रण हेतु कारगर कदम उठाना था।        मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, विधायक विजयपाल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने उपस्थित लोगों को संचारी रोग नियंत्रण हेतु शपथ दिलाई और कहा कि संक्रामक रोगों पर नियंत्रण अपने-अपने इलाके को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने से ही काबू पाया जा सकता है। संचारी रोगों के रोकथाम हेतु आप सभी तो सतर्क रहे साथ ही अन्य लोगों को भी सतर्क रहने के प्रति जागरुक करे।हापुड़ में संचारी रोग नियंत्रण की लोग शपथ लेते हुए। (छाया:सीमन) Related posts: एक स्वर में उठी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग मैरिज होम में खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद साइबर ठगों ने महिला के खाते से निकाले 2.31 लाख Originally posted 2020-03-01 11:59:57.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!