Hapur News द्वारा कोविड-19 पर आयोजित ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार घोषित किए जाते हैं।
ये हैं विजेता:
प्रथम पुरस्कार: 1100/- नकद- अन्नया गर्ग (मो. नंबर- ********75)
द्वितीय पुरस्कार: 600/- नकद- शबनूर (भोवापुर) (मो. नंबर- ********93)
तृतीय पुरस्कार: 500/- नकद- यश गुप्ता (मो. नंबर- ********31)
चतुर्थ पुरस्कार: 250/- नकद- पार्थ सेठी (मो. नंबर- ********07)
पंचम पुरस्कार: 250/- नकद- रिया रानी (चमरी) (मो. नंबर- ********93)
सभी को मिलेगा प्रोत्साहन पुरस्कार:-
इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में शामिल सभी 80 प्रतियोगियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देने की घोषणा की जाती है।
यहां से प्राप्त करें पुरस्कार:
सभी प्रतियोगी अपने-अपने पोस्टर के साथ हापुड़ न्यूज़ व पंजाब केसरी कार्यालय, 266 जवाहरगंज, हापुड़ पर 10 मई 2020 रविवार की सुबह आठ बजे या फिर उसके बाद अपनी सुविधानुसार आकर पुरस्कार प्राप्त कर लें।