हापुड़: शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ द्वारा शुक्रवार की रात को 8:30 बजे से छिजारसी टोल से बृजघाट तक दूर दूर से अपने गंतव्य को पैदल जा रहे श्रमिकों को “प्रियंका गांधी रसोई” (Priyanka Gandhi Rasoi) के माध्यम से 400 पैकेट भोजन के बनवाकर उपलब्ध कराए। फुटपाथ पर सो रहे प्रवासी लोगों ने खाने के टिफिन पाकर शहर कांग्रेस कमेटी का आभार प्रकट किया।
शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि “माननीय प्रियंका गांधी के निर्देश पर निरन्तर शहर कांग्रेस कमेटी गरीब लोगों को खाना उपलब्ध कराने का काम कर रही है और इसके साथ ही दूरदराज क्षेत्रों से आए प्रवासी लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में हर संभव मदद भी कर रही है।” भोजन वितरित करने वालों में विक्की शर्मा, दिनेंद्र बंसल, राजा, निजामुद्दीन सैफी, अंकित शर्मा, आशुतोष शर्मा आदि लोग उपस्थित थें।