सब्जियां कोड़ियों के दाम, किसान लुट रहा है






Share

हापुड़: लॉकडाउन में जनपद हापुड़ का सब्जी उत्पादक पूरी तरह लुट चुका है। सब्जी किसान को न तो उसके उत्पाद का उचित मूल्य मिल रहा है औ न ही कोई नेता किसान के आंसू पौंछ रहा है। आज हापुड़ के सब्जी बाजार में किसान की सब्जियां कोड़ियों के भाव बिक रही है जिस कारण खेत से मंडी तक पहुंचाने का खर्च भी नहीं निकल रहा है। किसान चुकंदर, बंद गोभी आदि को या तो मवेशियों को खिला रहा है अथवा उन्हें खेत में जोत रहा है।

जनपद हापुड़ के ग्रामीण इलाकों में लॉकी, तोरी, टमाटर, खीरा, बैंगन, बंद गोभी, गाजर, भिंडी, टिंडा, ककड़ी, खरबूजा, धनिया आदि बड़े पैमाने पर खेती होती है। हापुड़ से दिल्ली को बड़े पैमाने पर हरी सब्जियां का निर्यात होता है। लॉकडाउन का हरी सब्जियों के निर्यात पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

नवीन मंडी स्थल पर एक पल्लेदार के कोरोना संक्रमित मिलने पर सब्जी मंडी को ततारपुर के पास मेरठ बाईपास पर स्थानांतरित कर दिया गया है। स्थानांतरित स्थल पर सुविधाओं का अभाव है। यह स्थानांतरण व्यापारियों व सब्जी उत्पादकों पर पहाड़ बनकर टूटा है और हरी सब्जियों को अब कोई पूछने वाला नहीं है।

हापुड़ मंडी में लॉकी, तोरी, टमाटर, भिंडी, बैगन, टिंडा आदि हरी सब्जियां थोक में चार-पांच रुपए प्रति किलो तथा गाजर, टमाटर, हरा धनिया, बंदगोभी की पूरी तरह मिट्टी पलित हो रही है। हरा धनिया दो रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। फुटकर हरी सब्जियों के दाम आमतौर पर आठ रुपए से 15-20 रुपए प्रति किलो है।

खेत में सब्जी जोतने को मजबूर:

खरबूजा, तरबूज फुटकर 20 प्रति किलो तथा अंगूर 40 रुपए किलो तथा 30 रुपए पपिता, आम 40-50 रुपए किलो पर बिक रहा है। हापुड़ मंडी में बिकने वाली सभी प्रकार की हरी सब्जियां व फल आम आदमी की पहुंच में हैं। हरी सब्जियों के भाव रोजाना टूटने के कारण किसान की लागत तो क्या उसे खेत से तुड़वा कर मंडी तक पहुंचाने का खर्च भी नहीं निकल रहा है। इसलिए किसान हरी सब्जियों को अब खेत में ही जोत रहा है और पशुओं को खिलाया जा रहा है।

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

Share

Shareजनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव मुराद पुर जनुपुरा में कल्याण पुरा के एक शराबी की सड़क पार करते वक्त बाईक से टकरा कर मौत हो गयी।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। Related posts: परिचालक द्वारा की गई छेड़छाड़ के मामले में सात माह बाद मुकदमा हापुड़ में संचालित समानांतर सब्जी मंडी से सरकार को राजस्व का चूना गढ़: दीवार तोड़कर सरिया व बिजली केबल चोरी Originally posted 2020-03-01 11:51:02.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!