जनपद हापुड़ के जिला प्रशासन ने मौहल्ला सौटावाली वॉर्ड संख्या 7 तथा कृषि उत्पादन मंडी समिति हापुड़ के सम्पूर्ण परिसर क्षेत्र में लगाई गई सील को अनसील करने का फैसला लिया है। प्रशासन ने बताया है कि उक्त क्षेत्र में एक मई के बाद से कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है। बता दें कि सब्जी मंडी क्षेत्र में काम करने वाले एक पल्लेदार के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद उक्त क्षेत्र को सील किया गया था।
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2020/05/sotawali-2.jpg)