हापुड़, लाकडाउन के दो माह बाद मंगलवार को हापुड़ जनपद के बाजार खुल गए। जिला प्रशासन ने कुछ शर्तो के साथ मंगलवार से बाजार खोलने की अनुमति दी है। साप्ताहिक बाजार, स्पा, सैलून, माल, जिम, सिनेमा हाल पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रशासन ने बाजार खुलने का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया है।
जिला प्रशासन ने कस्बा हापुड़ को चार भागों में बांट कर अल्टरनेटिव दिनों में अलग-अलग, दाएं-बाएं के बाजार खोलने की अनुमति दी है। इसको लेकर व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी रही जिसका नतीजा यह हुआ कि हापुड़ के बाजार गोल मार्किट,चंडी रोड, छोटी मंडी व बड़ी मंडी, रेलवे रोड, फ्री गंज रोड आदि पूरी तरह खुले और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर कोतवाल अविनाश गौतम पुलिस बल के साथ सड़कों पर निकले और लोगों को डंडा दिखा कर एक ओर की दुकानें बंद कराई।
जनपद के कस्बा गढ़मुक्तेश्वर , सिम्भावली, बाबूगढ़, पिलखुवा, धौलाना, बहादुर गढ़ के सभी बाजार आज पूरी तरह खुल गए और खूब चहल- पहल रही।
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2020/05/KARAN-AD-2-2.png)