हापुड़: जनपद के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एस एस वी कालेज हापुड़ से डॉ लक्ष्मण सिंह गौतम, डॉ सुबोध शर्मा, केशव मारवाड़ कॉलेज से नोडल अधिकारी डॉ शशि शर्मा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों- सेविकाओं द्वारा जनपद में निरंतर किए जा रहे स्वयंसेवा कार्यों के क्रम में हापुड़ ततारपुर बाईपास पर प्रवासी कामगारों तथा अन्य जरूरतमंदो को मास्क वितरित किये। प्रवासी कामगारों तथा राहगीरों को कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी गई। अन्य जनपदों के प्रवासी मजदूरों को फलों का वितरण भी किया गया।
डा सुबोध शर्मा ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। डॉ लक्ष्मण गौतम ने कहा कि चेहरे को मास्क से ढक कर ही बाहर निकलें। डॉ शशी शर्मा ने महिलाओं तथा बुजुर्गों को प्रति रोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाध पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी।
इस अभियान में जागरूकता फैलाने के लिए प्रिन्टिड पम्पलेट बांटे गए तथा अपील की गई कि अपनी दैनिक दिनचर्या में इसमें लिखी बातों को शामिल करें।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ वीरेंद्र सिंह ने हापुड़ जनपद के स्वयं सेवकों द्वारा कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थिति में किये जा रहे स्वयंसेवा कार्यों की सराहना की। इस अभियान में अजयेन्द्र मोहन कौशिक का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
अभियान में आदेश कुमार, नीतीश कुमार, अजय कुमार, आशीष, नेहा रानी आदि ने भाग लिया तथा मास्क सुनीता गौतम निवासी मोहल्ला गंगापुरा हापुड़ द्वारा निशुल्क सिले गए।