हापुड़: थाना हापुड़ देहात व कोतवाली पुलिस ने महिला पुलिस के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान हापुड़ की पॉश कॉलोनी में संचालित जुए के एक अड्डे का भंडाफोड़ कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से लगभग 21 हजार रुपए नकद, ताश की गड्डी, आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
ठिकाने का पता: पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक जुए का यह अड्डा हापुड़ की पॉश कॉलोनी में वीरेन्द्र के मकान में संचालित था। अड्डे पर लोग ताश के पत्तों से रुपयों की हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे।
मौके से पकड़े गए: इन्द्रलोक कॉलोनी की गली नम्बर एक के अनिल कुमार, यशदीप गुप्ता, आशीष, राजू बंसल अंकुश, नवनीत।
बरामदगी: अनिल कुमार से तीन सौ रुपए, यशदीप गुप्ता से पांच सौ रुपए, आशीष से चार सौ दस रुपए, राजू बंसल से 12 हजार रुपए, अंकुश से 280 रुपए, नवनीत से 800 रुपए तथा जामा तलाशी के दौरान कुल लगभग 21 हजार रुपए, आठ मोबाइल फोन, ताश व गमद्दा बरामद हुए।
आरोप: पुलिस का आरोप है कि आरोपियों ने छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस बल के साथ अभ्रता की और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।
धाराएं: उत्तर प्रदेश सार्वजनिक द्यूत अधिनियम की धारा 3 व 4, भा. दं. संहिता 1860 की धारा 332 व 353 के अन्तर्गत आरोपियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
सर्च वॉरंट: पुलिस दल ने पुलिस अधीक्षक से लिया था सर्च वॉरंट।