हापुड़: भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अभियान प्रमुख व पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ विकास अग्रवाल द्वारा अपने बूथ नंबर 198 के अंतर्गत मेडिकल मार्केट, जवाहर गंज में परिवार संपर्क अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा समस्त देशवासियों को लिखा गया पत्र वितरित किया और साथ ही भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा महत्वपूर्ण उपलब्धियों जैसे जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाना, मुस्लिम महिलाओं के लिये तीन तलाक से आज़ादी, पड़ोसी देशों से आये प्रताड़ित अल्पसंख्यक लोंगों के लिये नागरिकता संशोधन कानून, भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन आदि के बारे में नागरिकों को जानकारी दी तथा सभी से सोशल डिस्टेन्स का पालन करने, मास्क पहनने तथा बार-बार सैनेटाइजर अथवा साबुन से हाथ धोने की भी अपील की। विनीत दीवान, अमित शर्मा, मनोज कर्णवाल, गगन बाटला आदि उपस्थित थे।
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2020/06/sampark-2-1024x576.jpg)