हापुड़/राष्ट्रीय, सीमन (ehapurnews.com): रेलवे प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है जिसके चलते तीन जनवरी से सात जनवरी तक 16 ट्रेनें रद्द रहेगी। नौचंदी एक्सप्रेस (040511) चार, पांच, छह और सात जनवरी तक रद्द रहेगी। लखनऊ-सहारनपुर स्पेशल, आनंदविहार गरीब रथ और सीतापुर सिटी शाहजहांपुर अप (04447/04338) क्रमश: तीन से सात व चार से आठ जनवरी तक रद्द रहेगी। लखनऊ-काठगोदाम स्पेशल (05043/05044) पांच, छह और सात जनवरी को रद्द रहेगी तथा जननायक एक्सप्रेस (15211/15212) तीन, पांच, छह और आठ जनवरी को रद्द रहेगी। बनारस दिल्ली स्पेशल (05127/05128) पांच और छह जनवरी, बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237/12238) चार से छह जनवरी तक रद्द रहेगी. डाउन ट्रेन पांच जनवरी से सात जनवरी तक रद्द रहेंगी।
हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस 12369 छह को हावड़ा से पांच घंटे देरी से चलेगी. नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ 20504 सात को नई दिल्ली से एक घंटा देरी से चलेगी। सियालदाह एक्सप्रेस (13152) जम्मूतवी- कोलकाता छह को जम्मू से निर्धारित समय से चार घंटे देरी से चलेगी। रोजा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more