हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पुलिस व एसओजी टीम ने हापुड़ के चितौली मोड़ के पास एक गोदाम पर मंगलवार की रात को छापा मार कर चोरी के वाहनों को काटने वाले एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में वाहनों के कटे हुए पुर्जे, इंजन, ढाचे तथा औजार तथा एक सैट्रों, वैगनार मारुति कार आदि बरामद की है। पुलिस दल को देखकर मौके से सात आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने बताया की एक स्टीक सूचना के आधार पर हापुड़ पुलिस व एसओजी टीम ने बुलंदशहर रोड पर एक गोदाम पर छापा मारा और मौके से वाहनों के कटे हुए पुर्जे, मोटर साइकिल की चेसिस, स्कार्पियों, लीलेन पिकअप, सफेद सफारी, टाटा बस, दो अध कटे हुए छोटे हाथी, मोटर साइकिल के ढाचे तथा गोदाम के अंदर खड़ी हुई पांच गाड़ियां तथा वाहन को काटने के औजार बरामद किए।
इस सिलसिले में पुलिस ने हापुड़ के दिल्ली गेट निवासी इस्लामुद्दीन चीनी, शिवदयाल पुरा का आसिफ, साबिर व आमिर तथा शौएब तथा मजीदपुरा का मोनू मौके से फरार हो गए। इस सिलसिले में पुलिस फरार आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस्लामुद्दीन चीनी के विरुद्ध हापुड़ कोतवाली में दो मुकद्दमे पहले से ही दर्ज है।