हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ पुलिस ने शराब के एक धंधेबाज को गांव गोहरा आलमगीरपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी सोनू उर्फ राजकुमार पडिया के कब्जे से 35 पव्वे देशी शराब बरामद की है। आरोपी ने गांव में शराब बेचना स्वीकार किया है।
पुलिस आए दिन शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार कर शराब के पव्वे बरामद कर रही है, परंतु प्रशन यह पैदा होता है कि धंधेबाज शराब कहां से लाकर बेचते है। यदि पुलिस बार कोड स्कैन कर ले तो सारा भांडा ही फूट जाएगा।