हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com) : हापुड़ के पास के कस्बा बाबूगढ़ में गंदे पानी कि निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण नालों से गंदा पानी सड़कों पर खड़ा हो गया है और नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बाबूगढ़ से गढ़मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले मार्ग के सर्विस रोड पर नालों से पहुंच गया है। नाला ओवर फ्लो हो चुका है। सर्विस रोड पर पानी खड़ा होने से आने-जाने में व्यवधान पैदा हो रहा है। नागरिकों की मांग है कि नालों की सफाई युद्ध स्तर पर हो।
जीपीएस ट्रैकर ने चोरी होने से बचाई कार