हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ के पास के गांव बाबूगढ़ में गुरुवार को नवनिर्मित मंदिर में धूमधाम के साथ व विधि पूर्वक साईबाबा की मूर्ति की स्थापना की गई। साई बाबा मंदिर के निर्माण में सभी ग्रामीणों ने सार्मथ्य के अनुसार सहयोग दिया है।
गुरुवार की सुबह मंदिर परिसर में हवन का आयोजि किया जिसमें गांव वाले सम्मिलित हुए। मंदिर परिसर को गुब्बारों व लाइटों से सजाया गया और संकीर्तन का आयोजन किया गया।
हवन में गांव वालों ने शामिल होकर आहुतियां दी और विश्व व भारत को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की मांग की। मंदिर निर्माण में तथा मूर्ति स्थापना समारोह में सम्मलित होकर ग्रामीणों ने एक जुटता का परिचय दिया। इस मौके पर चौधरी शिवराज सिंह, मुन्ना सिंह, राजवीर सिंह, सतपाल, घनश्याम पंडित, गुड्डू प्रधान सुशील शर्मा आदि उपस्थित थे।
LADIES GYM में FREE REGISTRATION: 9756765958