हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीन विधानसभा क्षेत्रो धौलाना, हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर के लिए शुक्रवार 14 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई। ये नामांकन हापुड़ कलैक्ट्र्ट पर होंगे और नामांकन हेतु कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मंडलायुक्त सुरेंद्र कुमार शुक्रवार को कलैक्ट्रेट पहुंचे और तीनों विधानसभाओं के लिए बनाए गए नामांकन कक्षों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
मंडलायुक्त ने नामांकन कक्षों पर तैनात कर्मियों को निर्देश दिया कि चुनाव आचार संहिता को कड़ाई से पालन कराया जाए और प्रत्याशी के साथ निर्धारित लोगों को ही नामांकन कक्ष में प्रवेश दिया जाए। बता दें कि नामांकन प्रक्रिया 21 जनवरी तक चलेगी और प्रत्याशी के साथ दो प्रस्तावक ही प्रवेश कर सकते है।