हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ ब्लाक के गांव टयाला में मिश्रित आबादी के मध्य स्थापित कूड़ाघर से ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीण कूड़ाघर को स्वास्थ्य के लिए खतरा बता रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता राहत चौधरी की अगुवाई में चार नौजवानों ने सोमवार को एसडीएम को एक ज्ञापन देकर कूड़ाघर को अन्यत्र स्थापित करने की मांग की है।
गावं टयाला के राहत चौधरी सोमवार को अन्य ग्रामीण के साथ उप जिलाधिकारी के दफ्तर पहुंचे और उन्होनें बताया कि आबादी के मध्य कूड़ाघर बनने से रोगों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। वर्षा में तो प्रदुषित हवा व बदबू के मारे लोगों का जीना भी दूभर हो जाएगा। कूड़ाघर को ग्राम समाज की अन्यत्र भूमि पर स्थापित किया जाए।