डीएम वृध्दाश्रम अचानक पहुंची






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी मेधा रुपम ने बुधवार को पिलखुवा के अपना घर आश्रम का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बुजुर्गो से वार्ता कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं नाश्ता, दवा, पेंशन आदि की जानकारी ली। उन्होनें अन्य शौचालय, रसोईघर, अलाव, रजाई आदि की व्यवस्थताओं को भी परखा।

गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर
May be an image of text that says "झड़ते बालों की समस्या, गंजापन, सफेद दाग SKIN AND HAIR CLINIC चर्म रोग क्लीनिक डॉ शिशिर गुप्ता M.B.B.S.,M.D. FDLS एलर्जी, चर्म रोग, ग्ुप्त रोग एवं कास्मेटिक सर्जन झड़ते बालों मिलने का समय की समस्या के लिए भी सम्पर्क करें बृहस्पतिवार दोपहर 3.30ब से, शाम 6.00 बजे तक निकट कचहरी, पशु अस्पताल के सामने, फ्री गंज रोड, हापुड़ Mob.: 9719123457"
See Insights and Ads
Boost post
2

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

पिलखुवा घटना में शामिल लोगों की कुंंडली खंगालने में जुटी पुलिस

Share

Shareहापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ की कोतवाली पिलखुवा के अंतर्गत परतापुर रोड पर कल कथित गौवंश के अवशेषों के मिलने पर हुई घटना की जिलाधिकारी ने मैजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हंै।       उक्त घटना की जांच उपजिला मैजिस्टे्रट धौलाना की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति करेगी। समिति के पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा व पशु चिकित्साधिकारी हापुड़ सदस्य होंगे। समिति यह भी जांच करेगी कि पिलखुवा की घटना और पूर्व में घटित गांव काठीखेड़ा-भीकनपुर-मंसूरपुर और असौड़ा की घटना का परस्पर कोई लिंक तो नहीं है। इन घटनाओं में सम्मिलित व्यक्तियों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि क्या है।       बता दें कि परतापुर रोड पर गौवंश के अवशेष मिलने की खबर पर पिलखुवा में भगदड़ मच गई थी और बाजार बंद हो गए थे।       पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने नागरिकों की बैठक कर सहयोग की और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि अफवाहें फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।  Related posts:स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा पर शादी का दबाव, इंकार करने पर उठा ले जाने की धमकीरांग साइड चलने पर स्कूल बस चालक के विरुद्ध कार्रवाईकैंटर ने बाइक को मारी साइड, दो घायलOriginally posted 2020-03-20 12:26:37.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!